अनुराग श्रीवास्तव के साथ बबलू सिंह सेंगर महिया खास
जालौन (उरई)। जमीनी विवाद को लेकर देवर ने भाभी के साथ गाली-गलौज कर मारपीट कर दी ।भाभी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपित देवर को गिरफ्तार कर लिया है।
कोतवाली क्षेत्र ग्राम कैंथ निवासी हेमलता ने बताया कि उनके पति रविन्द्र कुमार की मौत हो गई हैं। पति की मृत्यु के बाद उनके देवर धर्मेन्द्र की उनकी पैतृक जमीन पर नियत खराब है। वह जमीन को हड़पना चाहते हैं। जब उन्होंने इसका विरोध किया तो देवर ने उनके गाली-गलौज की तथा जान से मारने की धमकी दी है। भाभी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपित देवर धर्मेन्द्र कुमार के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है तथा उसे गिरफ्तार कर लिया है।