जालौन

चोरी की स्कूटी सही कारवा रहे चोर को स्कूटी स्वामी ने पकडा

अनुराग श्रीवास्तव के साथ बबलू सिंह सेंगर महिया खास

जालौन (उरई)। घर के बाहर खड़ी स्कूटी को चोर ले उड़ा। खराब होने पर मिस्त्री के यहां सुधरवाने लगा। गाड़ी खोज रहे मालिक को पता चला तो डायल 112 को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने गाड़ी बरामद कर वाहन स्वामी को दी। वहीं गाड़ी चोर पुलिस को देखकर मौके से भाग निकला।

कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला गणेशजी निवासी राममोहन सोनकिया की स्कूटी शनिवार की दोपहर घर के बाहर खड़ी थी। तभी कोई चोर घर के बाहर खड़ी स्कूटी को चोरी कर ले गया। कुछ देर बाद जब वाहन स्वामी बाहर निकले तो स्कूटी गायब थी। गाड़ी को खोजने के दौरान किसी परिचित ने उन्हें सूचना दी कि उनकी स्कूटी चुर्खी रोड पर किसी मिस्त्री की दुकान पर खड़ी है जिसको सुधारा जा रहा है। जानकारी मिलते ही उन्होंने इसकी सूचना डायल 112 को दी। मौके पर पहुंची डायल 112 टीम के सदस्य रविकुमार, हरिओम, अखिलेश, शंकरलाल ने मिस्त्री की दुकान से स्कूटी को बरामद कर लिया। वहीं पुलिस को देखते ही गाड़ी चोर मौके से भाग निकला। बाद में टीम ने स्कूटी को वाहन स्वामी के सुपुर्द कर दिया।

Related Articles

Back to top button