अनुराग श्रीवास्तव के साथ बबलू सिंह सेंगर महिया खास
जालौन (उरई)। आम जनता को निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण व उपचार के लिए आयुष्मान भारत योजना के तहत 19 अप्रैल 22 दिन मंगलवार को ब्लाक स्तरीय स्वास्थ्य मेला का आयोजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में होने जा रहा है। चिकित्सालय अधीक्षक डां के डी गुप्ता ने बताया कि मेला का शुभारंभ सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा करेगें जिसमें निशुल्क जांच, निशुल्क दवाएं, मुहं का कैंसर, मोतियाबिन्द, योग ध्यान, मधुमेह, उच्च रक्तचाप, एच आई वी तथा स्वास्थ्य देखभाल सेवाएं प्रदान की जायेगी। उन्होंने लोगों से मेला का लाभ लेने की अपील की है।