कोंच

डिस्ट्रिक्ट प्रेस क्लब कोंच की संगठनात्मक बैठक हुई सम्पन्न

o जिलाध्यक्ष ने पत्रकारों की एकजुटता का किया आह्वान

कोंच(जालौन)। डिस्ट्रिक्ट प्रेस क्लब कोंच इकाई की एक आवश्यक बैठक रविवार को मुरली मनोहर मंदिर में आयोजित की गई जिसमें शामिल पत्रकारों ने अपनी अपनी समस्याएं रखते हुए आपसी एकता पर बल दिया।
संगठन के जिलाध्यक्ष मनोज राजा के मुख्य आतिथ्य में आयोजित बैठक की शुरुआत मुरली मनोहर की पूजा अर्चना कर की गयी, तदुपरांत जिलाध्यक्ष ने उपस्थित पत्रकारों का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि पत्रकारों को आपसी एकता में बंधकर सत्यता को अंगीकार कर अपने दायित्वों और कर्तव्यों का निर्वहन करना चाहिए।उन्होंने कहा कि चैथे स्तंभ की गरिमा बनाये रखने के लिए हम लोगों को भी अनुशासन का सदैव परिचय देकर अपने वरिष्ठजनों का सम्मान करना चाहिए।जिलाध्यक्ष ने कहा कि अगर हम एकता में बंधे रहेंगे तो किसी भी स्तर पर पत्रकारों का उत्पीड़न व शोषण नहीं हो सकेगा।संगठन के जिला पदाधिकारी मनोज शर्मा, संजय गुप्ता, अलीम सिद्दीकी,चै बृजेन्द्र मयंक,राजेन्द्र यादव, अशफाक खान, अफजाल खान,नितिन यागिक, अंजनी श्रीवास्तव ने संगठन को गति देने के लिए मासिक बैठक व सामाजिक कार्य करने, पत्रकारों की परेशानियों को आपस में साझा करने की सीख दी।कोंच इकाई के संरक्षक मंडल के वरिष्ठ सदस्य द्वय रमेश तिवारी, पुरुषोत्तम दास रिछारिया एवं अध्यक्ष संजय सोनी ने पत्रकारों को आपसी ईर्ष्या से दूर रहने की नसीहत दी।अंत में कोंच इकाई के पदाधिकारियों व सदस्यों को संगठन के परिचयध्प्रमाण पत्र सौंपे गये।आभार महामंत्री तरुण निरंजन ने किया।बैठक में हरिओम यागिक, सौरभ मिश्रा, रविकांत द्विवेदी, संजय यादव, राहुल राठौर, शैलेन्द्र पटेरिया, हरीमोहन यागिक, डॉ मृदुल दांतरे, दुर्गेश कुशवाहा,नवीन कुशवाहा, विवेक द्विवेदी, धीरेंद्र कुमार, आलम इकबाल, देवेंद्र चैहान, अरुण पटेल, मनोज द्विवेदी, जयप्रकाश रावत, मो यूसुफ, वरुण गुप्ता, तनु द्विवेदी, बांके बिहारी सोनी, विवेक चड्ढा, आनंद पांडेय,जहांगीर,रोहित राठौर आदि पत्रकारगण मौजूद रहे।
फोटो परिचय- बैठाक मे उपस्थित पत्रकार

Related Articles

Back to top button