कोंच(जालौन)। राष्ट्रीय नेतृत्व के निर्देशानुसार सामाजिक न्याय पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत भाजपा नगर इकाई के तत्वाधान में वित्तीय समावेश गौरव दिवस का आयोजन मारकंडेयश्वर तिराहा स्थित शिविर कार्यालय पर किया गया। इस दौरान क्षेत्रीय भाजपा विधायक मूलचंद्र निरंजन ने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा शुरू की गई इन सुरक्षा बीमा योजनाओं का लाभ ज्यादा से लोग लें और अपने परिवार तथा खुद को भी सुरक्षा योजना से आच्छादित करें।
विधायक मूलचंद्र निरंजन के मुख्य आतिथ्य एवं नगर अध्यक्ष सुनील लोहिया की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में गोकुल प्रसाद, मान सिंह, परमसुख, विजय कुशवाहा व जगमोहन को प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना तथा प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना हेतु विधायक द्वारा पंजीकृत किया गया। विधायक ने कहा कि इन योजनाओं के माध्यम से परिवार के गिर्द सुरक्षा चक्र का निर्माण कर सकते हैं। दुर्घटना या मृत्यु की स्थिति में दो लाख की धनराशि का भुगतान इन बीमा योजनाओं के माध्यम से किया जाता है। इस दौरान भाजपा नगर अध्यक्ष सुनील लोहिया, महामंत्री आशुतोष मिश्रा, प्रदीप गुप्ता, सुनील शर्मा, प्रभंजन गर्ग , कार्यक्रम संयोजक प्रदीप वर्मा, मनीष नगरिया, आनंद सकेरे, संजीव गर्ग आदि उपस्थित रहे।