कोंच(जालौन)। कोतवाली की मंडी चैकी पुलिस ने शुक्रवार की शाम स्थानीय पंचानन चैराहे पर दुपहिया, चैपहिया वाहनों की सघन चैकिंग की। मंडी चैकी प्रभारी सर्वेश कुमार व खेड़ा चैकी प्रभारी खेमचंद्र सहित उप निरीक्षक विवेक कुमार, सिपाही विकास कुमार, राजेश सिंह, सुरेश, धीरेंद्र आदि ने दुपहिया व चैपहिया वाहन चालकों के लाइसेंस, वाहनों के प्रपत्र, हेलमेट, सीट बेल्ट चेक की। प्रपत्र पूर्ण न होने व निर्धारित से अधिक सवारियां बैठी होने पर पुलिस ने कई वाहनों के चालान भी काटे।
फोटो परिचय—
वाहनों की चेकिंग करती पुलिस।