कोंच

स्वीप कार्यक्रम के तहत कोंच पहुंची मतदाता एक्सप्रेस को झंडी दिखा आगे बढ़ाया

0 सूरज ज्ञान इंटर कालेज पहुंची रथ यात्रा

कोंच(जालौन)। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन के निर्देश पर चलाए जा रहे स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाताओं को जागरूक करने के लिए कोंच पहुंची मतदाता एक्सप्रेस का यहां सूरज ज्ञान इंटर कॉलिज में स्वागत किया गया और हरी झंडी दिखा कर आगे के लिए रवाना किया गया। उक्त मतदाता एक्सप्रेस को जिला निर्वाचन अधिकारी, जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया था। इस जागरूकता रथ का मकसद चरणबद्ध रूप से जनपद की तीनों विधानसभाओं में एक एक मतदान केंद्रों पर जाकर स्थानीय मतदाताओं को इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन के प्रति संदेश देना एवं संशय दूर करना है। इस जागरूकता रथ में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन, बैलेट यूनिट, कंट्रोल यूनिट एवं वीवीपैट रखी गई हैं। मतदान केंद्रों पर स्थानीय मतदाताओं को इसकी जानकारी दी जाएगी व इसका प्रयोग करके भी दिखाया जाएगा। इस अवसर पर अमन तोसामी, गजेंद्र राजावत प्रधानाचार्य, रामराजा निरंजन, ब्रजेंद्र यादव, आलोक कुमार, अनुज कुमार, मोहम्मद जाकिर, रोहित यादव, शबाब हैदर, राजेश कुमार शुक्ला, पंकज साहू आदि मौजूद रहे।
फोटो परिचय—
मतदाता जागरूकता एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाते प्रधानाचार्य।

Related Articles

Back to top button