कोंच

परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को किया सम्मानित

कोंच(जालौन)। गल्ला मंडी परिसर में विद्या भारती द्वारा संचालित सरस्वती बालिका विद्या मंदिर इंटर कॉलिज में सत्र 2021-22 में कक्षा 6 से लेकर 9 तथा कक्षा 11 की वार्षिक गृह परीक्षा का परीक्षाफल गुरुवार को घोषित किया गया।परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त कर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को सम्मानित किया गया।
प्रधानाचार्य ने सर्वप्रथम माँ वीणादायिनी की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन किया,तदुपरांत उन्होंने परीक्षाफल घोषित किया।कक्षा 6 में छात्रा निशा, दीपिका, प्रतिज्ञा, कक्षा 7 में मान्या, वेदिका, आस्था, कक्षा 8 में रिद्धि, श्रेया, प्रिंसी, कक्षा 9 में प्राची, अनुष्का, साध्वी व कक्षा 9 अंग्रेजी माध्यम में राशि, कौशकी, गौरी, कक्षा 11 कला वर्ग में गौरी, सौम्या, श्रेया व कक्षा 11 विज्ञान वर्ग में अंशिका, राधिका, छाया द्वारा क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान लाने पर प्रधानाचार्य ने प्रशस्ति पत्र व शील्ड और मेडल देकर सम्मानित करते हुए छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।प्रधानाचार्य ने छात्राओं से कहा कि पूरे मनोयोग के साथ अग्रिम कक्षाओं की पढ़ाई कर बुलंदियों के शिखर पर पहुंचें।इस दौरान परीक्षा प्रभारी राजीव राठौर, पंकजाचरण वाजपेयी, नीरज पचैरी, सरोज खरे, नीतू गर्ग, सरला मिश्रा, शिवानी सिंह, आकांक्षा सिंह, मृदुल दुवे, विनीत खरे, प्रतीक्षा रेजा, ज्योति छावला, विवेक तिवारी, शैलेन्द्र यादव, सत्यम खरे आदि शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं।
फोटो परिचय– सम्मानित छात्रा

Related Articles

Back to top button