कोंच(जालौन)। घर के बाहर खाली पड़ी भूमि पर अबैध रूप से कब्जा करने की शिकायत करते हुए पीड़ित ने कार्यवाही किये जाने की मांग की है।
थाना नदीगांव क्षेत्र के ग्राम बुढेरा निवासी चंदन पुत्र धर्मजीत ने गुरुवार को तहसीलदार नरेंद्र कुमार को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि गांव में उसके नाम दर्ज भूमि के एक हिस्से में उसका मकान बना हुआ है और मकान के ठीक बाहर खाली पड़ी भूमि पर गांव का ही भमर सिंह ताकत की दम पर अबैध रूप से पिलर बनाकर कब्जा कर रहा है।पीड़ित ने प्रार्थना पत्र में बताया कि भमर सिंह ने इसके अलावा गाँव में स्थित मंदिर सहित सरकारी चकरोड पर भी कब्जा कर लिया है और बिरोध करने पर वह गाली गलौज कर लड़ाई झगड़े पर आमादा हो जाता है।पीड़ित भमर सिंह ने उक्त प्रकरण को लेकर तहसीलदार से कार्यवाही किये जाने की मांग की है।