कोंच

धूमधाम से मनाई गई डॉ भीमराव अंबेडकर की 131वीं जयंती

शोभायात्रा में शामिल हुए विधायक

कोंच(जालौन)। संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की 131वीं जयंती पर गुरुवार को नगर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। नगर में शोभायात्रा निकाली गई जिसमें दलित उत्थान के अगुवाकार महापुरुषों की झांकियां आकर्षण का केंद्र रहीं। इसके अलावा कई जगह गोष्ठियां आयोजित कर बाबा साहब को याद किया गया।
डॉ. भीमराव अंबेडकर सामाजिक समिति कोंच के तत्वाधान में नगर में भव्य शोभायात्रा निकाली गई जिसमें सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल रहे। शोभायात्रा का आरंभ सुबह गांधी नगर स्थित भीम पुस्तकालय से हुआ जो मुख्य मार्ग पर चंदकुआं, स्टेट बैंक, सेवढा कुआं, बजरिया से होकर पुनः स्टेट बैंक से लवली चैराहा, नईबस्ती, रामगंज होकर प्रारंभ स्थल भीम पुस्तकालय पहुंची जहां आयोजित गोष्ठी में बाबा साहब के कृत कार्यों को याद किया गया। भाजपा विधायक मूलचंद्र निरंजन ने कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर बाबा साहब डॉ अंबेडकर के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनको नमन किया।इस दौरान आयोजन समिति के अध्यक्ष रवींद्रनाथ राम, ओमप्रकाश, जितेंद्र राय, रामसेवक चैधरी, रवींद्र चंदुर्रा, डीडी अहिरवार, अतुल कुमार, देवकीनंदन, आनंद चैधरी, दीपू पेंटर, रमाकांत नेता, अखंडप्रताप, राजाबाबू, माताप्रसाद अहिरवार आदि मौजूद रहे।
इधर, बड़ा मील स्थित एसएन गुप्ता पब्लिक स्कूल में अपरान्ह संयोजित जयंती कार्यक्रम में बाबा साहब के कार्यों को याद करते हुए उनके बताए मार्ग पर चलने की बात कही गई। एसडीएम राजेश सिंह, एसडीएम सदर रामकुमार, तहसीलदार नरेंद्र कुमार, चैधरी शंभूदयाल, रामशरण जाटव, विश्वंभर दयाल जाटव, शिवपाल पटेल, रामशरण कुशवाहा, ओपी वर्मा, माताप्रसाद अनुरागी, जगपाल सिंह आदि उपस्थित रहे। कोरी समाज उत्थान सेवा समिति ने भी डॉ. अंबेडकर का जन्मोत्सव मनाया। समिति के अध्यक्ष राकेश वर्मा, रामप्रसाद, किशोरी बाबू, राघवेंद्र, नीरज वर्मा, श्यामबाबू वर्मा, वीरेंद्र वर्मा, प्रेमनारायण वर्मा, श्यामसुंदर वर्मा, भगवानदास वर्मा, लल्लूराम वर्मा आदि रहे।
भाजपा नगर इकाई के तत्वावधान में कोरी धर्मशाला में बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती का आयोजन समरसता दिवस के रूप में किया गया। कोंच माधौगढ क्षेत्र के भाजपा विधायक मूलचंद्र निरंजन ने बतौर मुख्य अतिथि कहा कि भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर ने देश में सामाजिक न्याय एवं सामाजिक समरसता के उच्च आदर्शों की स्थापना की। वर्तमान भारत सामाजिक न्याय प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे भाजपा नगर अध्यक्ष सुनील लोहिया ने कहा कि बाबा साहब ने समाज में दलितोद्धार के लिए अहर्निश संघर्ष किया और समता मूलक समाज की स्थापना की। संचालन महामंत्री आशुतोष मिश्रा ने किया।इस दौरान राकेश वर्मा, प्रदीप वर्मा, जिला मंत्री अंजू अग्रवाल, कमलेश चोपड़ा, विनोद अग्निहोत्री, महेंद्र सोनी, मीरा चंदेरिया,नरेश वर्मा, कृष्णा झा, रविकांत कुशवाहा, ओपी कुशवाहा, धर्मेंद्र राठौर, मनीष नगरिया, प्रभंजन गर्ग, सुनील शर्मा, बाबूराम पाल, सौरभ पुरवार, रवींद्र रायकवार, गोकुल रायकवार आदि मौजूद रहे।कौंग्रेस नगर कमिटी द्वारा नगर अध्यक्ष राघवेंद्र तिवारी की अध्यक्षता व पालिकाध्यक्ष डॉ सरिता वर्मा के आतिथ्य में सरोजनी नायडू पार्क में डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई गई।उपस्थित कार्यकर्ताओं ने डॉ साहब को पुष्पांजलि अर्पित कर उनके कृत कार्यों को याद करते हुए उनके बताए रास्ते पर चलकर समाज सेवा करने का संकल्प लिया।इस दौरान अखिल बैध, श्रीनारायण दीक्षित, आजादुद्दीन, जाहिद भाई, समशुद्दीन मंसूरी,अनिल पटेरिया, शकील अहमद, विनोद कुशवाहा, लालजी तिवारी, अजय बरार, दबू यागिक, राजू बैध, बल्लू दुबे, बबलू शर्मा, मुबीन अहमद, राजा शर्मा आदि मौजूद रहे।
फोटो परिचय– मल्यार्पण करते हुये जनप्रतिनिधी

Related Articles

Back to top button