कोंच

स्कूल चलो अभियान के तहत नरी में निकाली गई रैली

कोंच(जालौन)। विकास खंड कोंच क्षेत्र के ग्राम नरी में बुधवार की सुबह पूर्व केंद्रीय माध्यमिक विद्यालय, प्राथमिक व कन्या विद्यालय के संयुक्त तत्वाधान में स्कूल चलो अभियान के तहत गांव के मुख्य मार्गों पर रैली निकाली गई। रैली में शामिल छात्र-छात्राएं ‘आधी रोटी खाएंगे, स्कूल जरूर जाएंगे‘ के नारे लगा रहे थे। गांव का भ्रमण कर रैली वापिस विद्यालय पहुंची जहां छात्र-छात्राओं व अभिभावकों को संबोधित करते हुए प्रभारी प्रधानाचार्य रामसनेही राजपूत ने कहा कि शत प्रतिशत छात्र-छात्राओं का पंजीयन कराएं ताकि बच्चे पढ लिखकर देश के जिम्मेदार नागरिक बन सकें और राष्ट्र के उत्थान में कपनी महती भूमिका सुनिश्चित कर सकें। इस मौके पर सहायक अध्यापक अर्चना नामदेव, प्रियंका राजपूत, अनुदेशक कल्पना पटेल, ग्राम प्रधान सिद्धार्थ रॉय, सुखनंदन परिहार, पंचम सिंह परिहार, रामगोविंद राजपूत, अखिलेश पटेल, मुकेश पालीवाल, चैधरी लच्छीराम एडवोकेट आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button