जालौन

भारत माता की जयकारों के साथ आर एस एस ने निकाला पथसंचलन

अनुराग श्रीवास्तव के साथ बबलू सिंह सेंगर महिया खास

जालौन । नगर के विभिन्न मार्गों से होकर राष्घ्ट्रीय स्घ्वयं सेवक संघ द्वारा पथ संचलन का आयोजन किया गया है। पथ संचलन में बड़ी संख्घ्या में स्घ्वयंसेवकों ने भाग लिया। इस दौरान भारत माता की जयकारें का उदघोष भी किया गया।
हिंदू नव वर्ष और रामनवमी के अवसर पर राष्घ्ट्रीय स्घ्वयं सेवक संघ कार्यकर्ता नगर के सरस्वती शिशु मंदिर एकत्र हुए। वहां से सायं 4 बजे आरएसएस के गणवेश में कार्यकर्ताओं द्वारा पथ संचलन शुरू हुआ। जो इलाहाबाद बैंक, झंडा चौराहा, छोटी माता मंदिर, सब्जी मंडी, पानी की टंकी, कांजी हाउस, देवनगर चौराहा, कोतवाली रोड, काली माता मंदिर रोड, एक्सिस बैंक से होकर पुनः सरस्वती शिशु मंदिर पर समाप्त् हुई। इस दौरान स्वयं सेवकों ने भारत माता की जय, वंदेमारत के नारे लगाए। वक्ताओं ने हिंदुत्व पर बल दिया। कहा कि भारती संस्कृति और सभ्यता के उत्थान के लिए युवा आगे आएं। राष्ट्र निर्माण में सभी आहुति दें। राष्ट्र निर्माण के लिए युवा संघ से जुड़े। पथ संचलन में जिला संघ चालक रामकृष्ण निरंजन, सह जिला संघ चालक शिवराम महाजन, विभाग प्रचारक अखंड प्रताप, सह जिला कार्यवाह गौतम त्रिपाठी, जिला प्रचारक यशवीर, सह जिला संपर्क प्रमुख राकेश लाक्षाकार, नगर संघ चालक अशोक कौशल, खंड संघ चालक अंगद, नगर व खंड प्रचारक अंशुमान, आंनद मोहन चतुर्वेदी, पुष्पेंद सिंह सेंगर, धीरज बाथम, कपिल सोनी, सीताराम हूंका, राजा निरंजन, संतोष सिंह सेंगर अखंडविभाग प्रचारक , ओमनारायण विभाग कार्यवाह , रामकृष्ण जिला संघ चालक , गौतम , यशवीर ,शिवराम महाजन ,अंशुल , अभय प्रताप, देवेन्द्र, विजय, अतुल हर्षे, राजा सिंह पुनीत मित्तल

आदि शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button