कोंच

डीसीएम पर उलझकर गिरी 11 हजार वाट की विधुत लाइन,झुलसकर पल्लेदार की हुई मौत

0 मौके पर एसडीएम व सीओ पहुंची

कोंच(जालौन)। ग्राम त्रिलोकपुरा के समीप डीसीएम से 11 हजार वाट की विधुत लाइन उलझकर टूट गई और डीसीएम पर गिरने से डीसीएम में सवार एक पल्लेदार की झुलसकर मौत हो जाने की घटना सामने आयी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार तिलकनगर कोंच निवासी 24 वर्षीय गरीब शिक्कू पुत्र अल्लादीन पल्लेदारी का काम करता है।बुधवार को वह मटर व्यापारी के कहने पर अपने 7 अन्य साथी पल्लेदारों के साथ नदीगांव थाना क्षेत्र के ग्राम त्रिलोकपुरा के रास्ते से होकर कैलिया थाना क्षेत्र के ग्राम भडारी में एक किसान के घर से हरी मटर की बोरियां लादने के लिए डीसीएम पर सवार होकर जा रहा था।शाम करीब 4 बजे त्रिलोकपुरा गांव से ठीक पहले जैसे ही डीसीएम पहुंची तभी मुख्य मार्ग पर काफी नीचे की ओर झूल रही 11 हजार वाट की विधुत लाइन उलझकर टूट गई और डीसीएम के ऊपर आ गिरी।वहीं डीसीएम की केबिन में बैठे पल्लेदार विनोद कुशवाहा, मोहन निवासी कोंच सहित राम राय, सूरज राय, रविन्द्र राय, कल्लू यादव, जीतू निवासीगण बिहार प्रान्त डीसीएम से बाहर कूंदने में कामयाब हो गये लेकिन शिक्कू की झुलसने से मौके पर ही मौत हो गई।बाल बाल बचे उक्त पल्लेदारों ने भागकर घटना की जानकारी गांव में दी जिसके बाद थाना नदीगांव पुलिस मौके पर पहुंची।उधर, एसडीएम राजेश सिंह व सीओ शाहिदा नसरीन भी कुछ देर बाद मौके पर पहुंच गये और घटना की जांच कर मृतक के परिजनों को ढांढस बंधाया।एसडीएम ने कहा कि शासन से जो भी अनुमन्य होगा, पीड़ित परिवार को मदद दिलाई जाएगी।मृतक की दो छोटी पुत्रियां हैं।फिलहाल पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Related Articles

Back to top button