कोंच

गेंहूं क्रय केन्द्रों पर किसानों की नहीं जुट रही भीड़

कोंच(जालौन)। किसानों द्वारा उपज गेंहूं को सरकारी न्यूनतम मूल्य 2 हजार 15 रुपये में खरीदने के लिए शासन द्वारा बीती 1 अप्रैल से चालू किये गये क्रय केन्द्रों पर 12 दिन बीत जाने के बाद भी सूनर पसरी हुई है।कोंच नगर सहित ग्रामीण क्षेत्र में चालू किये गये 12 क्रय केन्द्रों में से दो-चार क्रय केन्द्रों पर ही अभी तक गिनती के कुछ किसानों ने ही अपना गेंहूं बेचा है जबकि आधे से अधिक क्रय केन्द्रों पर किसानों के आने की प्रतीक्षा में मजदूर पूरे दिन हाँथ पर हाँथ धरे हुए बैठे हैं।बुधवार को 13वें दिन क्रय विक्रय समिति के क्रय केंद्र पर पहुंचने वाले पहले किसान के रूप में कुदरा बुजुर्ग निवासी रामप्रताप ने अपना 30 कुंतल गेंहूं बेचा।क्रय केन्द्रों पर बारदाना से लेकर अन्य सारी व्यवस्थाएं पूर्ण हैं और विधायक मूलचंद्र निरंजन सहित एसडीएम राजेश सिंह ने गत दिवस अलग अलग क्रय केन्द्रों का निरीक्षण भी किया था।सोचने वाली बात यह है कि सरकारी क्रय केन्द्रों पर गेंहूं बेचने हेतु किसानों की अगर इसी प्रकार से बेरुखी बनी रही तो फिर सरकार द्वारा गेंहूं की खरीद किये जाने का लक्ष्य आखिर कैसे पूरा हो सकेगा।

Related Articles

Back to top button