कोंच

अपहृत कर ले जाये गये युवक का नहर में मिला शव

कोंच(जालौन)। कोंच कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बसोब से अपहृत कर ले जाये गये युवक का पूंछ थाना क्षेत्र में शव मिलने से सनसनी फैल गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम बसोब निवासी करीब 19 वर्षीय युवक सुनील अहिरवार फरीदाबाद में रहकर किसी कंपनी में काम करता था। होली की छुट्टी पर वह अपने गांव आया हुआ था। बताया जा रहा है कि बीती 21 मार्च को तड़के करीब 3 बजे गांव के ही कुछ लोग होली पर मस्ती करने के लिए उसे घर से अपने साथ ले गये थे। वहीं बेटे का पता न चलने पर उसके पिता कुँवरलाल पुत्र रट्टी ने कोंच कोतवाली में गांव के ही सगे भाई रविन्द्र व बबलू पुत्र भगवान दास के खिलाफ दफा 364 के तहत अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया था और पुलिस ने गांव के कुछ संदिग्धों से पूंछतांछ भी की थी। उधर, गुरुवार को अपहृत सुनील का शव पूंछ थाना क्षेत्र के ग्राम बढ़ेरा के समीप से निकली नहर किनारे मिलने से सनसनी फैल गयी। पूंछ थाना पुलिस ने फिलहाल शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कोतवाली पुलिस अभी इस मामले में चुप्पी साधे हुए है। संभावना जतायी जा रही है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कोतवाली पुलिस शुक्रवार को कुछ जानकारी सार्वजनिक करे।

Related Articles

Back to top button