माधौगढ़

विकासखण्ड रामपुरा की तीन ग्राम पंचायतों में अधिकारियों ने लगाई जन चैपाल

माधौगढ़ (जालौन )। विकासखण्ड रामपुरा के अन्तर्गत 3 ग्राम पंचायतों में अधिकारियों ने जन चैपाल लगाकर लोगों की समस्या सुनी ।
ग्राम पंचायत टीहर में उपनिदेशक उद्यान झांसी मण्डल विनय कुमार यादव ने जन चैपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याओं को सुना एवं सरकार द्वारा ग्रामीणों को योजनाओं का लाभ किस प्रकार प्राप्त हो रहा है जानकारी ली प्रधानमंत्री आवास योजना हैंडपंप सामुदायिक शौचालय आदि योजनाओं का लाभ ग्रामीणों से जाना तो वहीं अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा समस्याओं का निस्तारण समय किया जाना चाहिए इस अवसर पर लाखन सिंह ग्राम प्रधान प्रदीप गौरव सचिव जगदम्बा प्रसाद आदि रहे ।
जबकि ग्राम छौना व जगम्मनपुर में भी अधिकारियों ने जन चैपाल लगाकर लोगों की समस्याओं को सुना का निस्तारण करने का प्रयास किया ग्राम छौना में अपर आयुक्त वाणित्यकर झांसी मण्डल भानु प्रकाश मिश्रा जगम्मनपुर महाप्रबन्धक विद्युत वितरण मण्डल झाँसी में ग्रामीणों की समस्याओं को सुना ग्रामीणों ने सबसे अधिक समस्या विद्युत से सम्बन्ध में बताई जिसका निस्तारण समय पर निस्तारित करने का अधिकारियों को निर्देश दिया इस मौके पर ग्राम प्रधान जगम्मनपुर प्रज्ञा दीप गौतम ग्राम प्रधान व सचिव आदि मौजूद रहे ।

Related Articles

Back to top button