अनुराग श्रीवास्तव के साथ बबलू सिंह सेंगर महिया खास
जालौन(उरई)। पारिवारिक कारणों को लेकर पति ने पत्नी के साथ गाली-गलौज कर मारपीट कर दी ।पत्नी ने पुलिस को सूचना दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपित पति को गिरफ्तार कर लिया है। कोतवाली क्षेत्र ग्राम हरकौती निवासी शांति देवी पत्नी हरि नारायण ने बताया कि मंगलवार की सुबह उनके पति पारिवारिक बातों को लेकर उनके पहले गाली-गलौज की जब उन्हें गाली-गलौज करने से मना किया तो उन्होंने मारपीट कर दी। पीड़िता ने तुरंत इसकी जानकारी डायल 112 पर दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपित पति को गिरफ्तार कर लिया है तथा कोतवाली ले आयी है।