अनुराग श्रीवास्तव के साथ बबलू सिंह सेंगर महिया खास
जालौन(उरई)। मोहल्ला बजरिया में पाइपलाइन में पिछले एक पखवारे से जलसंस्थान की पाइप लाइन में पानी नहीं आ रहा है। पानी न आने से मोहल्ले के लगभग 50 से अधिक घरों के लोग गर्मी के मौसम में पेयजल के लिए परेशान हैं। परेशान लोगों ने पेयजल आपूर्ति दुरूस्त कराने की मांग डीएम से की है। नगर क्षेत्र के मोहल्ला बजरिया में जल संस्थान की पाइपलाइन दशकों पूर्व पड़ी थी। मोहल्ले के भाईलाल, पप्पू राठौर, अब्दुल, वाहिद आदि ने बताया कि उक्त पाइप लाइप दशकों पूर्व डाली गई थी। जो जर्जर हो चुकी है। पाइप लाइन में अक्सर पानी नहीं आता है। जिससे मोहल्ले के लोग परेशान होते हैं। हाल में करीब एक पखवारे पूर्व लाइप में पानी आना बंद हो गया था। इसकी शिकायत जल संस्थान में की लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। इसके बाद जब डीएम से शिकायत की गई तो जल संस्थान के कर्मचारी देखने के लिए आए। यहां चैक करने के बात कर्मचारियों ने बताया कि पाइप लाइन का लेवल नीचे करना होगा। इसके लिए काम करना पड़ेगा। तबसे 4 दिन बीत चुके हैं, इसके बाद भी अभी तक काम शुरू नहीं हुआ है। मोहल्ले के लोगों का कहना है कि भीषण गर्मी का मौसम चल रहा है। लोग एक एक बूंद पानी के लिए परेशान हैं। गर्मी के मौसम में मोहल्ले के नलों पर लाइन में खड़े होना पड़ता है। तब कहीं जाकर एक दो बाल्टी पानी मिल पाता है। हाल ही में नवरात्र का त्योहार निकला है रमजान का भी महीना चल रहा है। ऐसे में पेयजल की आपूर्ति न होने से लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। मोहल्ले के लोगों के साथ अशफाक राईन ने डीएम से उक्त समस्या का निस्तारण कराने की मांग की है। इस संदर्भ में जल संस्थान के जेई आलोक श्रीवास्तव ने बताया कि उन्होंने पाइप लाइन चैक की है पाइप लाइन में पानी की सप्लाई चालू है। लेकिन पाइप लाइन का लेवल ऊंचा होने के कारण पानी नहीं पहुंच रहा है। लेविल को ठीक कराने की तैयारी की जा रही है। एक दो दिन में काम शुरू करा दिया जाएगा।