अनुराग श्रीवास्तव के साथ बबलू सिंह सेंगर महिया खास
जालौन(उरई)। बिजली चोरी रोकने के लिए बिजली विभाग चैकिंग अभियान चला रहा है। मंगलवार को चैकिंग करने गयी बिजली विभाग की टीम के साथ 4 तीन लोगों ने गाली-गलौज कर मारपीट की तथा वीडियों बनाते समय मोबाइल छीन लिये। बिजली विभाग की टीम ने घटना की शिकायत पुलिस की है। बिजली चोरी रोकने के लिए बिजली विभाग अभियान चला रहा है। अधिशासी अभियंता के निर्देश पर जनपद में चल रहे अभियान के तहत बिजली विभाग की टीम मंगलवार की सुबह 8 बजे ग्राम खकसीस में चेकिंग अभियान चला रही थी। अवर अभियंता नवीन कुमार, टी जी 2 शशिभूषण भरद्वाज संविदा कर्मचारी अनुराग निरंजन व रमाकांत निरंजन की टीम जब वेद प्रकाश के दरवाजे पहुंची तो बिजली चोरी दिखी। बिजली चोरी करने के पर संविदा कर्मचारी अनुराग व रमाकांत मोबाइल से वीडियों बनाने लगे। इसी दौरान अवधेश, जीतू, वेदप्रकाश व सतप्रकास ने धक्का देकर मोबाइल फोन छीन लिया तथा गाली-गलौज कर संविदा कर्मचारी के साथ मारपीट कर दी। चैकिंग के दौरान बिजली विभाग की टीम के साथ गाली-गलौज कर मारपीट करने व मोबाइल छीनने की शिकायत टीम ने कोतवाली पुलिस से की है ।