अभय प्रताप सिंह
ललितपुर। जिले के कोतवाली सदर क्षेत्र के कैलागुवां चौराहे के निकट ग्राम पनारी में शनिवार की रात एक बाइक सड़क किनारे विद्युत पोल से टकरा गई। जिसके चलते बाइक चालक मध्य प्रदेश के जिला टीकमगढ़ कद थाना बल्देवगढ़ के ग्राम कटेराखैरा निवासी 27 साल के चन्द्रभान अहिरवार की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना की सूचना मिलने पर परिजन भी ललितपुर पहुंच गए। वहीं दुर्घटनाग्रस्त हुई बाइक पर आगे पुलिस लिखा हुआ है। जिला टीकमगढ़ कद थाना बल्देवगढ़ के ग्राम कटेराखैरा निवासी मृतक चंद्रभान की पत्नी पूनम ने बताया कि दो दिन पहले वह पति के साथ अपनी बड़ी दीदी को बीमार होने के चलते देखने के लिए बड़ागांव गए थे। शनिवार को उसका पति टीकमगढ़ में एक ज्वैलर्स के पैसे देने की कहकर बस से निकले थे। रात आठ बजे आखिरी बार बात हुई तो उसने बताया था कि वह कुछ देर में वापिस घर लौट रहा है। अब वह ललितपुर कैसे आ गया और बाइक किसकी है। यह उसे नहीं पता। उसने बताया कि उसकी दो पुत्री है, एक चार साल की तो दूसरी 6 महीने की है। उसका पति मजदूरी करता था। वहीं मृतक के पिता प्रभुदयाल ने बताया कि वह दिव्यांग है और दो बेटों में चंद्रभान बड़ा बेटा था। वह ललितपुर किस के साथ आया और किसकी बाइक लिए हुए था। उसे पता नहीं है। सदर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।