अनुराग श्रीवास्तव के साथ बबलू सिंह सेंगर महिया खास
जालौन । शिक्षा वह धन है जो कभी कम नहीं होता बल्कि इसको जितना बांटा जाता है वह उतना ही बढ़ता है। यह बात पालिकाध्यक्ष गिरीश गुप्ता ने एचसी कांवेंट स्कूल के वार्षिक परीक्षाफल समारोह में उपस्थित छात्र, छात्राओं और अभिभावकों को संबोधित कर कही।
नगर के हरिश्चंद्र (एचसी) कांवेंट स्कूल का वार्षिक परीक्षाफल कार्यक्रम एक गेस्ट हाउस में पालिकाध्यक्ष गिरीश कुमार गुप्ता के मुख्य आतिथ्य एवं जिला पंचायत सदस्य पुष्पेंद्र सिंह सेंगर के विशिष्ट आतिथ्य में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों और प्रबंधक अजय प्रताप सिंह सेंगर द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। कार्यक्रम में विद्यालय के छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से उपस्थितजनों का मन मोह लिया। इसके पश्चात प्रधानाध्यापक शिवानी सेंगर ने विद्यालय की वर्षभर की गतिविधियों के विषय में जानकारी देते हुए वार्षिक परीक्षा परिणाम की घोषणा की। जिसमें कक्षा पीजी से 5 तक क्रमशः आरूष भाटिया, चिराग सेंगर, अथर्व सेंगर, परी सेंगर , आस्था, सास्वत, तपस्या, प्रखर, प्रबल, हर्ष, भाव्या, प्रियंश , अंश गुर्जर, देव त्रिपाठी, आवान खान, दक्ष भदौरिया ने कक्षाओं में पहला स्थान प्राप्त किया। इस दौरान मुख्य अतिथि ने विद्यालय के छात्रों को बेहतर से बेहतर करने की प्रेरणा दी। सभी सफल छात्रों को बधाई देकर कहा कि वह निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर होते रहे। विशिष्ट अतिथि ने कहा कि जिस प्रकार सुंदर बगीचे में विभिन्न प्रकार के पुष्प खिलते हैं और अपनी महक से क्षेत्र को सुगंधित करते रहते हैं। उसी प्रकार विद्यालय के छात्र, छात्राएं अपनी योग्यता को अपने जिले से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक अपनी पहचान बनाने का प्रयास करें। कार्यक्रम का संचालन मनीष व अजय ने किया। इस मौके पर अजय प्रताप सिंह सेंगर, डॉ. आनंद, मंगल सिंह चौहान, आलोक भदौरिया, सरबर, गुड्डू सिंह बिरहरा, भूपेंद्र सिंह सेंगर आदि मौजूद रहे।