कोंच

कोंच ब्लॉक कार्यालय में बंदरों ने मचाया उत्पात

0 बड़ी मात्रा में अभिलेख किये चिंदी चिंदी

कोंच(जालौन)। भीषण गर्मी और बढती तपन का बुरा असर जानवरों पर भी पड़ रहा है। सोमवार को खंड विकास कार्यालय में भी ऐसा ही नजारा देखने को मिला जब बंदरों की फौज ने वहां जमकर उत्पात मचाया। कक्षों की खिड़कियों के शीशे तक उन उत्पाती बंदरों ने चकनाचूर कर दिए। कार्यालय में रखे तमाम महत्वपूर्ण अभिलेख इन आताताई बंदरों ने चिंदी चिंदी करके फेंक दिए। मिली जानकारी के मुताबिक जनसूचना पत्रावली व रजिस्टर, संपूर्ण समाधान दिवस के रजिस्टर और पत्रावली, जिला और मंडल स्तरीय कई पत्रावलियां, आईजीआरएस की पत्रावली व रजिस्टर, डाक वितरण रजिस्टर, कंप्यूटर, माउस, कीबोर्ड आदि पूरी तरह तहस नहस कर दिए। प्रभारी वरिष्ठ सहायक संजय शर्मा ने बताया कि कोई बंदरों को भगाने की कोशिश करता तो वे उसे दौड़ा लेते। उनका यह रौद्र रूप देखकर कर्मचारी सिर पर पैर रखकर भाग लिए। ऐसा लगा जैसे या तो इन बंदरों के दिमाग पर गर्मी चढ गई है या फिर भूख ने इन्हें हिंसक बना दिया।

Related Articles

Back to top button