कोंच

पिंडारी में जनचैपाल लगा कर अपर निदेशक ने विकास कार्यों की समीक्षा की

0 विकास कार्य देखकर सचिव सुमित यादव की पीठ थपथपा गए अपर निदेशक

कोंच (जालौन)। विकास खंड कोंच की ग्राम पंचायत पिंडारी में जनचैपाल लगा कर अपर निदेशक पशु पालन डॉ. विवेक भारद्वाज ने शासन की कल्याण कारी योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा की और अधिकारियों को निर्देश दिए कि शासन द्वारा लोक कल्याणार्थ जो भी योजनाएं संचालित हैं उन सभी का लाभ हर हाल में पात्र लोगों को मिलना चाहिए। इसमें हीलाहवाली बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
ग्राम पंचायत पिंडारी मे मंडलीय जन चैपाल का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसकी अध्यक्षता अपर निदेशक पशु पालन डॉ. विवेक भारद्वाज ने की। उन्होंने प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास, मुख्यमंत्री आवास, पेयजल, प्रधानमंत्री सड़क योजना, मनरेगा, तालाब पोखर भरने, सामुदायिक शौचालय, हैंडपंप रीबोर, नाली, खड़ंजा, पंचायत भवन निर्माण, पेंशन, शादी अनुदान, फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि समेत विभिन्न विंदुओं पर संबंधित अधिकारियों से जानकारी ली। इस दौरान उप जिलाधिकारी राजेश सिंह, खंड विकास अधिकारी विपिन कुमार, ज्वाइंट बीडीओ विपिन गुप्ता, सहायक विकास अधिकारी नरेश चंद्र द्विवेदी, सचिव सुमित यादव, लेखपाल राजेंद्र वर्मा, प्रधान सुरेंद्र राजपूत, सीडीपीओ गीता वर्मा, कोटेदार, ग्राम के सभी प्रकार के लाभार्थी व अन्य ग्रामवासी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button