उरई

एआरटीओ प्रवर्तन ने लक्ष्य से अधिक वसूला राजस्व

0 ओवर लोड व नियमो की अनदेखी करने वालो पर की जाएगी कार्यवाही

सत्येन्द्र सिंह राजावत
उरई (जालौन)। कई विभाग जहां राजस्व वसूली करने में पिछड़ गए वहीं उप संभागीय परिवहन विभाग ने सरकार के खजाने में इजाफा किया। मार्च 2022 में वाहन चालकों से लक्ष्य से अधिक जुर्माना वसूला है। सहायक संभागीय परिवहन विभाग के अधिकारियों ने सड़क चेकिंग के दौरान ही मार्च माह में रिकार्ड अतिरिक्त राजस्व वसूल किया है। संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन उमेश कुमार सिंह ने बताया कि चेकिंग अभियान में 60.05 लाख का राजस्व वसूल किया गया। जिले के एआरटीओ प्रवर्तन प्रथम और द्वितीय दल ने माह मार्च में यह कार्रवाई की है। दिन रात विभागीय अफसर अपनी टीम के साथ सड़क पर मुस्तैद रहे। उन्होंने चेकिग अभियान चलाकर मोटर वाहन अधिनियम के अनुसार कार्रवाई करके सरकार के राजस्व में बढ़ोत्तरी की। जिसमें 626 वाहन चालकों का चालान किया। जबकि 101 वाहन सीज किए। अभियान में प्रवर्तन दल प्रथम चेकिग में सड़क पर उतरा रहा। जबकि प्रवर्तन दल द्वितीय ने चेकिग कर के बेहतर कार्य किया। और अधिक चालान और वाहन भी सीज किए हैं। प्रवर्तन दल की चेकिंग के दौरान उनकी नजर ओवरलोड परिवहन पर रहती है उन्होंने कहा कि ओवरलोड परिवहन ना तो बर्दाश्त किया जाएगा ना ही वाहन चालकों को नियम तोड़ने की इजाजत दी जाएगी। कोई कितना भी रसूखदार क्यों ना हो यदि यातायात नियमों का उल्लंघन करेगा तो जुर्माना वसूला जाएगा

 

प्रवर्तन दल ने 60.06 लाख का वसूला जुर्माना

एआरटीओ प्रवर्तन प्रथम दल ने चेकिग कर 302 वाहनों का चालान करके 35.67 लाख रुपये का जुर्माना वसूल किया। साथ ही 28 वाहन सीज भी किए। एआरटीओ प्रवर्तन द्वितीय दल ने 324 चालान कर 73 गाड़िया बन्द कर के 24.30 लाख राजस्व वसूला।
फोटो – चैकिंग करते एआरटीओ प्रवर्तन उमेश कुमार

Related Articles

Back to top button