कोंच(जालौन)। अप्रैल माह के पहले पखबाड़े में ही मई-जून माह जैसी तेज धूप के साथ लू युक्त गर्मी पड़ने से एक ओर जहां आम जनजीवन अस्त व्यस्त होता नजर आ रहा है जिससे नगर के लोग सुबह शाम में ही बाजार की ओर रुख करते हुए दिखाई दे रहे हैं वहीं गर्मी के मौसम में अपने जरूरी कामों को पूरा करने के लिए भरी दोपहरी में ग्रामीण क्षेत्रों से कोंच बाजार आने वाले ग्रामीणों को गर्मी के इस मौसम में शीतल पेयजल के लिए यहां वहां भटकता हुआ देखा जा सकता है।शीतल पेयजल को लेकर परेशान होने वाले लोगों की सुध लेते हुए जवाहरनगर निवासी पीयूष व राधा कनकने ने निःशुल्क रूप से सार्वजनिक प्याऊ की व्यवस्था करायी है जिसका शुभारंभ सोमवार को वरिष्ठ चिकित्सक व सूरज ज्ञान महाविद्यालय प्रबंधसमिति के अध्यक्ष डॉ आरबी जैन और वरिष्ठ सपा नेता व अमरचंद्र महेश्वरी इंटर कॉलिज की प्रबंधसमिति के संरक्षक सरनाम सिंह यादव ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।डॉ जैन व सरनाम यादव ने इस पुनीत सेवा कार्य की सराहना करते हुए कहा कि जरूरतमंद लोगों की सेवा करना ही सच्चे मायने में मानवता है।पीयूष कनकने ने दोनों लोगों का माल्यार्पण कर स्वागत किया।
वहीं दूसरी ओर सागर तालाब के मेला ग्राउंड में इस वर्ष भी सपा नगर अध्यक्ष छोटू टाइगर द्वारा सार्वजनिक प्याऊ की व्यवस्था करायी गई है जिसका शुभारंभ सोमवार को समाजसेवी अनिल अग्रवाल दतिया वालों ने फीता काटकर किया।इस दौरान डॉ अजय तिवारी, सपा विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष प्रतिपाल गुर्जर, सभासद नसीम निहारिया, सुशील रजक, मुबारिक कुरैशी, अरविंद खटीक,, संजय लोहिया आदि प्रमुख लोग मौजूद रहे।