सत्येन्द्र सिंह राजावत
उरई(जालौन)। शासन की मंशानुसार जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने कलेक्ट्रेट स्थित अपने कक्ष में जनता दर्शन में आए जनसामान्य की शिकायतों को गंभीरता पूर्वक सुना गया जन सामान्य की समस्याओं शिकायतों को गंभीरता पूर्वक सुनकर उसका समय से निस्तारण हेत संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। इसी दौरान राजेंद्र प्रसाद निवासी शिवपुरी कॉलोनी उरई अपनी दिव्यांग पुत्री को लेकर जिलाधिकारी के समक्ष आया और फरियादी ने अपनी पुत्री के इलाज कराने के लिए कहा फरियादी को दुखी व लाचार देख कर जिलाधिकारी ने तत्काल मुख्य चिकित्सा अधिकारी को स्वास्थ्य परीक्षण कर इलाज करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिला दिव्यांगजन अधिकारी को बुलाया और उसकी दिव्यांग पुत्री को ट्राई साइकिल दी। उन्होंने फरियादी को आश्वासन दिया कि सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं का आपको लाभ दिया जाएगा। उन्होंने डिप्टी कलेक्टर को जांच कर आख्या उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने फरियादी को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया। जिलाधिकारी ने जनता दर्शन में प्राप्त प्रार्थना पत्रों को संबंधित कार्यों को निस्तारित करने के निर्देश उपस्थित अधिकारियों को दिए उन्होंने निर्देशित किया कि संबंधित अधिकारी प्राप्त शिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर करना सुनिश्चित करें इसमें किसी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
फोटो परिचय– दिव्यांग से बात करती जिलाधिकारी