0 पिछले दिनों कालपी में युवक की जलकर हुई थी मौत
कालपी (जालौन)। बीते दिनों कालपी नगर में एक की युवक आग से जल गया था। शरीर बुरी तरह झुलस जाने के कारण उसकी मौत हो गयी थी। मृतक के भाई ने कोतवाली में तहरीर देते हुए हत्या करने के आरोप लगाए थे, जिस पर पुलिस ने आरोपी दम्पत्ति के विरुद्ध साजिशन हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। कालपी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मरगायां निवासी 35 वर्षीय वीरेंद्र सिंह उर्फ विजय पुत्र स्व. महेंद्र पाल कालपी नगर के मोहल्ला आलमपुर बाईपास में किराए के मकान में रहता था। मंगलवार 8 मार्च की देर रात आग लगने से बुरी तरह झुलस गया था। अंततः उसकी मौत हो गई।
मृतक के भाई ने लगाए हत्या का आरोप
मृतक के 22 वर्षीय भाई विक्रम सिंह पुत्र स्व. महेन्द्र पाल सिंह निवासी ग्राम मरगांया ने शनिवार को कोतवाली में दी तहरीर देते हुए आरोप लगाए थे कि मेरा भाई वीरेन्द्र सिंह उर्फ विजय सिंह जो कि गुजरात में ट्रक ड्राईवर था और गाड़ी चलाकर अपना जीवन यापन करता था। इसी बीच मेरे भाई का कई जगह आना जाना था। मेरे भाई की शादी नहीं हुई थी। मेरे भाई को शोभा सिंह और उसका पति सतीश सिंह बहला फुसलाकर व शराब पिलाकर अपने साथ कालपी आलमपुर वाईपास के पास स्थित मकान में रखे हुये थे और जितना भी मेरा भाई पैसे सूरत से कमाकर लाता था यह लोग शराब पिलाकर सारा पैसा छीन लेते थे इसलिये मैंने अपने भाई को कालपी में दूसरी जगह किराये के मकान में रख दिया। इसी नाराजगी के चलते मेरे भाई को घर से सतीश व उसकी पत्नी शोभा सिंह निवासी कालपी आलमपुर वाईपास ने मारपीट की व अपने घर ले जाकर कमरे में बन्द करके आग लगा दी। जिससे उसकी की मृत्यु हो गयी।
पुलिस ने आरोपी पति-पत्नी के विरुद्ध किया मुकदमा दर्ज
कोतवाली में दी गयी तहरीर में सतीश व उसकी पत्नी पर षड्यन्त्र रचकर हत्या करने का आरोप लगाया गया था। इस पर पुलिस ने आरोपी शोभा व उसके पति सतीश के विरुद्ध साजिश करके हत्या करने की धाराओं 120बी व 302 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गयी है। मामले में कोतवाल संतोष सिंह ने बताया कि इस प्रकरण में मृतक के भाई की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करके आगे की कार्रवाही जा रही है।