माधौगढ़

पुलिस की रहमदिली पुजारी पर पड़ रही भारी,दबंगों के डर से गांव छोड़ने पर मजबूर

माधौगढ़ (जालौन)। थाना माधौगढ़ के मचकछा गांव में दबंगों से परेशान सिद्ध बाबा स्थान का पुजारी गांव छोड़ने पर मजबूर हो रहा है,तो वहीं हल्का इंचार्ज आरोपियों से मिलकर पीड़ित को ही धमका देते हैं। जबकि आरोपियों के खिलाफ इसके पहले भी कोतवाली में गुंडई के कई प्रार्थना पत्र पहुंच चुके हैं। फिर भी हल्का इंचार्ज प्रभावी कार्यवाही करने में रहमदिली दिखाते हैं। जिससे किसी दिन कोई बड़ी घटना हो सकती है। मामला मचकछा गांव का है,जहां सिद्ध बाबा स्थान के पुजारी रामसहाय पुत्र देवीदयाल को गांव के दबंग पृथ्वीराज, मुनेश,मुकेश ने शराब पीकर माधौगढ़ में लक्ष्मनपुरा मोड़ पर गाली-गलौज की। उसके बाद रात को गांव में मारने-पीटने के उद्देश्य से घेराबंदी की,जिसमें दरोगा नाम का युवक भी शामिल था। बताया गया कि यह सभी आये दिन गांव में शराब पीकर उत्पात मचाते हैं। जिसकी वजह से लोगों में भय है। ज्यादातर लोग चुपचाप सहन कर लेते हैं। जो पुलिस में शिकायत करते हैं,उनका यह जीना दूभर कर देते हैं। पुजारी के साथ भी यही हुआ,उसने शिकायत की अपनी समस्या के लिए लेकिन हल्का इंचार्ज पीसी चैहान ने उल्टा पीड़ित को ही हड़का दिया। ऐसे में पीड़ित को न्याय कैसे मिलेगा? और लोग सुरक्षा की आशा लिए कहाँ जाएंगे

Related Articles

Back to top button