कोंच

पिता पर नाबालिग छोटी बहिन की जबरन शादी करने का बड़ी बहिन ने लगाया आरोप

कोंच(जालौन)। पिता पर नाबालिग छोटी बहिन की जबरन शादी करने का आरोप लगाते हुए बड़ी बहिन ने एसडीएम को प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही किये जाने की मांग की है।
कैलिया थाना क्षेत्र के ग्राम देवगांव निवासी कु प्रवीण पुत्री मंगल सिंह ने मंगलवार को एसडीएम राजेश सिंह को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उसके एक छोटी बहिन नीतू है और दोनों बहनें कक्षा 10 में अध्ययनरत हैं।कु प्रवीण ने प्रार्थना पत्र में बताया कि उसकी जन्मतिथि 13 मई 2005 जबकि छोटी बहिन नीतू की जन्मतिथि 5 जून 2006 स्कूल की टीसी में दर्ज है और नीतू के पहले बने आधार कार्ड में भी उसकी जन्मतिथि टीसी के आधार पर ही है लेकिन आगामी 15 अप्रैल को गल्लामंडी परिसर कोंच में होने वाले सामूहिक विवाह सम्मेलन में छोटी बहिन की शादी कराये जाने की नीयत से पिता ने फर्जी आधार पर उसका दूसरा नया आधार कार्ड बनबा लिया है जिसमें नीतू की जन्मतिथि 5 जून 2001 दर्ज करा ली है।कु प्रवीणा ने प्रार्थना पत्र में बताया कि पिता ने लड़के वालों को गुमराह कर उनसे रुपये ले लिए हैं और नाबालिग बहिन की जबरन शादी कराना चाहते हैं।कु प्रवीण ने बताया कि पिता की हरकतों से परेशान होकर वह भी गांव में बिरादरी के सुरेश बाबू के घर पर रह रही है।उक्त मामले को लेकर कु प्रवीण ने एसडीएम से कार्यवाही किये जाने की मांग की है।

Related Articles

Back to top button