जालौन

जमीनी विवाद मे चचेरे भाई को पीटा

अनुराग श्रीवास्तव के साथ बबलू सिंह सेंगर महिया खास

जालौन (उरई )। पैतृक जमीन को लेकर चचेरे भाईया में विवाद हो गया। 4 लोगों ने मिलकर घर में घुसकर चचेरे भाई के साथ गाली-गलौज कर मारपीट कर दी । पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने 4 लोगों के खिलाफ घर में घुसकर मारपीट करने का मामला दर्ज कर लिया है।कोतवाली क्षेत्र के ग्राम धंतौली निवासी राजेन्द्र कुमार पुत्र महेश चन्द्र ने बताया के उनके पिता व चाचा के बीच जमीन का आपसी बंटवारा था। सहमति के आधार पर बांटी गयी जमीन में उन्होंने बोरिंग करा ली है तथा 15 वर्ष से खेती कर रहे हैं। उनके चचेरे भाई वीरेन्द्र कुमार उनके खेत पर विवाद कर रहे। इसी को लेकर उनके चचेरे भाई वीरेन्द्र कुमार अपने साथ विजय, मगन व पिन्टू ने उनके घर में घुस आये तथा गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दी है। पीड़िता की शिकायत पुलिस ने चारों आरोपितों के खिलाफ घर में घुसकर गाली-गलौज, जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज कर लिया है ।

Related Articles

Back to top button