0 13 खरीद केन्द्रों के बैनर तले नही मिले उपकरणों व वारदानें
0 नीलामी चबूतरे पर बने क्रय केन्द्रों पर नही लगे इलेक्ट्रॉनिक कांटे
अनुराग श्रीवास्तव के साथ बबलू सिंह सेंगर महिया खास
जंालौन (उरई )। शुक्रवार से सरकारी गेहूं खरीद केन्द्रों पर किसान के गेहूं की खरीद शुरू हो गयी है । इसके लिए मंडी परिसर में बनाये गये 12 सरकारी गेहूं खरीद केन्द्र बनाये गये हैं। केन्द्रों पर व्यवस्थाएं न होने तथा उपकरणों व वारदानें के अभाव चैथे दिन खरीद शुरू नहीं हो पायी है। सरकार के निर्देश का पालन करते हुए मंडी परिसर में बने 13 खरीद केन्द्रों के बैनर तो लगा दिये गये हैं किन्तु एक भी केन्द्र पर सरकारी नियमों के तहत व्यवस्थाएं पूरी नहीं हो सकी जिससे खरीद शुरू हो पाती। खरीद के तीन दिन बीतने के बाद भी केन्द्रों पर नया वरदाना नहीं आया। केंद्र प्रभारी भी इधर उधर बैठकर समय काट रहे हैं। खाद्य विभाग व विपणन विभाग के संचालित सिर्फ 2 केन्द्र पर वरदाना उपलब्ध है। शेष 11 केंद्रों पर अभी वरदाना उपलब्ध नहीं कराया गया है। नीलामी चबूतरे पर बने सभी क्रय केन्द्र पर न तो इलेक्ट्रॉनिक कांटे लगे हैं और न ही गेहूं को छानने व उसकी नमी नापने की मशीन। आधी अधूरी तैयारी के साथ खोले गये क्रय केन्द्रों को चालू होने में वक्त लग सकता है।
मंडी सचिव वीरेन्द्र कुमार मंडी की ओर दी जाने वाली सामग्री इलेक्ट्रॉनिक कांटा, छनाई मशीन उपलब्ध करा दी गई है। ईपोस मशीन ठेकेदार को उपलब्ध करानी है। एक दो दिन में व्यवस्थाएं पूरी करके खरीद चालू हो जायेगी।
फोटो परिचय– नीलामी चबूतरे पर खुले क्रय केंद्र