अनुराग श्रीवास्तव के साथ बबलू सिंह सेंगर महिया खास
जंालौन (उरई )। छात्रों के संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्रों ने छात्रों को मिलने वाली प्रतिभूति राशि (छात्रवृत्ति) में हो रही देरी पर नाराजगी जताई तथा एस डी एम को ज्ञापन सौंप कर इसमें आ रही दिक्कतों को दूर कर शीघ्र दिलाये जाने की मांग की है। देरी होने पर आन्दोलन करने की धमकी दी है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई जालौन ने एक मांग पत्र एस डी एम को संबोधित कार्यालय में दिया है जिसके माध्यम से कहा गया है कि छात्र राष्ट्र के निर्माण में अहम भूमिका निभा रहा है। कोरोना की वैश्विक महामारी के चलते आर्थिक रूप लोग परेशान हैं। ऐसे में छात्रों की पढ़ाई में सरकार द्वारा मिलने वाली प्रतिभूति राशि (छात्रवृत्ति) अहम भूमिका अदा करती है। छात्रवृत्ति न मिल पाने के कारण तमाम छात्रों को पढ़ाई जारी रखने में दिक्कत आ रही।छात्रों व उनके परिवार की आर्थिक स्थिति को देखते हुए छात्रवृत्ति वितरण में आयी रही दिक्कतों को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण किया जाय तथा तथा छात्रवृत्ति दिलाई जाय। छात्रों ने घोषणा की अगर छात्रों को शीघ्र छात्रवृत्ति नहीं मिली तथा छात्रों की पढ़ाई प्रभावित हुई तो उनका संगठन आन्दोलन करने के लिए विवश होगा। इस मौके पर नगर मंत्री सत्यम याज्ञिक , प्रान्त कार्यकरणी सदस्य हर्ष गुप्ता, रेषू श्रीवास्तव, नगर सह मंत्री आदित्य, हृदय , रिया राठौड़ , अंशु विश्वकर्मा , प्रियांशु खेमरिया आदि छात्र मौजूद रहे।
फोटो परिचय –ज्ञापन देते छात्र