अनुराग श्रीवास्तव के साथ बबलू सिंह सेंगर महिया खास
जंालौन (उरई )। नगर के बाजार बैठगंज में डाली गई बंद केबिल जर्जर हो चुकी है। आए दिन केबिल में फॉल्ट होकर आग लग जाती है। जिससे व्यापारी चिंतित हैं। व्यापारियों ने केबिल को बदलवाने की मांग की है। हाईटेंशन लाइन की सुरक्षा एवं बिजली चोरी रोकने के उद्देश्य से बिजली विभाग द्वारा बाजार बैठगंज समेत अन्य स्थानों पर बंद केबिल डलवाई गई थी। इन केबिल में खंभे से कनेक्शन दिए गए हैं। बाजार बैठगंज में पड़ी यह बंद केबिल पूरी तरह से जर्जर हो चुकी है। हालत यह है कि हफ्ते में इस केबिल में एक या दो फाल्ट होते रहते हैं। केबिल बंद होने के चलते रबर में भी आग लग जाती है। बाजार बैठगंज व्यपार का प्रमुख केंद्र हैं। केबिल में लगने वाली आग कभी भी घातक सिद्ध हो सकती है। वह तो गनीमत है कि केबिल में फाल्ट होने पर आवाज सुनकर लोग इधर-उधर हो जाते हैं। अन्यथा की स्थिति में कभी भी कोई गंभीर दुर्घटना हो सकती है। व्यापारी विशाल अग्रवाल, आशीष अग्रवाल, कपिल गुप्ता, निखिल, ललउवा, अजीत श्रीवास्तव आदि ने बताया कि झंडा चैराहा से फाटक वाले हनुमान तक और झंडा चैराहा से पुराना बिजलीघर तक केबिल जर्जर हो चुकी है। लगातार फाल्ट हो रहे हैं। इसके बाद भी विभाग फाल्ट में जोड़ लगाकर काम चला रहा है। जबकि उक्त जर्जर केबिल को बदलवाया जाना चाहिए। ताकि कोई गंभीर दुर्घटना से बचा जा सके। उक्त संदर्भ में एसडीओ कौशलेंद्र सिंह ने बताया कि उक्त लाइन को बदलवाने के निर्देश दिए हैं। एक दो दिन में पुरानी लाइ न की जगह नई लाइन डलवा दी जाएगी।