कोटरा

पैरामिलिट्री फोर्स के साथ पुलिस ने गांवों में किया भ्रमण

0 थाना प्रभारी ने हमराहियों को किया मोटीवेट
0 जनता की सुरक्षा ही है हमारा कर्तव्य
0 शांतिपूर्ण तरीके से हो चुनावी मतदान

कोटरा (जालौन)। कोटरा क्षेत्र में पुलिस प्रशासन ने पैरामिलिट्री फोर्स के साथ कोतवाली क्षेत्र में आने वाले गांवों एवं कस्बों में भ्रमण किया। पुलिस प्रशासन और पैरामिलिट्री फोर्स ने शांतिपूर्ण तरीके से चुनावी मतदान हो इसलिए भ्रमण करते हुए निगरानी रखी कि किसी भी प्रकार का कोई अराजक तत्व अथवा असामाजिक घटना ना हो सके और जनता की सुरक्षा के लिए कस्बे और गांव में सख्ती से निगरानी रखी गई।
इसके बाद थाना प्रभारी कृष्णपाल सिंह एवं एसआई गंगासागर ने आने वाले निकट चुनावी मतदानों के लिए अपने हमराहियों से बात की और कस्बे में भ्रमण किया। थाना प्रभारी द्वारा हमराहियों को मोटिवेट किया गया और कहा कि आपको चुनावी मतदान के दिन लगन से और निष्ठा से ड्यूटी करनी है और पुलिस प्रशासन का, अपने जिले का एवं अपने गांव का नाम रोशन करना है। ड्यूटी के दौरान जनता को किसी भी प्रकार की समस्या ना हो और सफलता पूर्वक मतदान हो, इसकी देखभाल करनी है। जनता की सुरक्षा करना हमारा कर्तव्य है और हमें अपना कर्तव्य पूरी ईमानदारी और निष्ठा से निभाना है। इस दौरान थाना प्रभारी कृष्णपाल सिंह एवं एसआई गंगासागर और हमराही अजीत, संजीत, सर्वेश यादव आदि मौजूद रहे।
फोटो परिचय—
ग्रामीणांचल में भ्रमण करते सुरक्षा कर्मी।

Related Articles

Back to top button