कोंच

गन्ने के खेत में लगी आग, दो बीघा की 2 लाख रुपये की फसल हुई खाक

कोंच(जालौन)। खेत में खड़ी गन्ने की फसल में शनिवार शाम अज्ञात कारणों के चलते अचानक आग लग गई, देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और कुछ ही समय में खेत के चारों ओर आग फैल गई जिसके चलते फसल नष्ट हो गई। किसान को करीब दो लाख रुपये के नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है।
मोहल्ला गोखले नगर में किसान हरीमोहन तिवारी पुत्र देवीप्रसाद के खेत में शनिवार की शाम अचानक आग लग गई और देखते ही देखते पूरी फसल जल कर खाक हो गई। घटना की जानकारी खेत के पास खेल रहे बच्चों ने दी जिसके बाद खेत में काम कर रहे लोगों ने ततपरता दिखाते हुए आग पर काबू करने का प्रयास किया और खुद ही गन्ने में लगी आग पर पानी डालने लगे लेकिन उनके प्रयास नाकाफी साबित हुए। इसके बाद मौके पर पहुंची फायरबिग्रेड की गाड़ी ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया लेकिन तब तक दो बीघा में खड़ी गन्ने की फसल पूरी तरह जल कर खाक हो गई थी। हरीमोहन तिवारी के उक्त खेत में मठोले व परशुराम साझीदार थे और खेत की देखरेख वही करते थे। किसान हरीमोहन ने बताया कि खेत में आग लगने से करीब दो लाख रुपये का नुकसान हुआ है।
फोटो परिचय– गन्ने में लगी आग

Related Articles

Back to top button