0जीत दर्ज कर पहली बार पैतृक गांव पहुंचे विधायक का हुआ भव्य स्वागत
कोंच(जालौन)। कोंच माधोगढ़ विधानसभा क्षेत्र से विधानसभा का एक बार पुनः चुनाव जीतने वाले भाजपा विधायक मूलचंद्र निरंजन का रविवार को उनके पैतृक ग्राम महतवानी पहुंचने पर ग्रामवासियों ने जगह जगह उनका जोरदार स्वागत किया।
गांव में स्थित रामजानकी मंदिर से प्रारंभ ग्राम भ्रमण में शामिल विधायक मूलचंद्र निरंजन आत्मीयता के साथ हर एक ग्रामीण से मिले और प्रेम स्नेह व समर्थन देने के लिए हाथ जोड़कर व गले लगकर उनका आभार जताया। ग्रामीणों ने भी ढोल नगाड़ों के साथ उनका तिलक व माल्यार्पण कर जगह-जगह स्वागत किया।स्वागत कार्यक्रम का मुख्य आयोजन ग्राम प्रधान गुरुदयाल जाटव के निवास पर किया गया।ग्राम प्रधान व मौजूद ग्रामीणों ने फूल माला पहनाकर विधायक का स्वागत कर मिष्ठान्न वितरित किया।पैतृक गांव में स्वागत से अभिभूत विधायक ने कहा कि यह जीत उनकी नहीं बल्कि कोंच माधौगढ विधानसभा क्षेत्र के हर एक मतदाता व आम नागरिकों सहित भाजपा सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जीत है। विधायक ने आश्वस्त करते हुए कहा कि जितने भी कार्य अधूरे पड़े हुए हैं उनको जल्द पूरा कराया जाएगा और मूलभूत समस्याएं दूर कर तमाम नई योजनाओं व कार्यक्रमों के माध्यम से विकास की नयी इबारत लिखी जायेगी।इस दौरान सुनील शर्मा, महेश पतराही, देवप्रसाद शिवहरे, ग्राम प्रधान गुरुदयाल जाटव, दीपक कुमार जाटव, बबलू कोटेदार, जयप्रकाश शिवहरे, जीतू दुवे डीहा, ओमप्रकाश प्रजापति, आशीष पटेल सहित एसओ रेंढर अशोक कुमार व एसएसआइ शशांक वाजपेयी मौजूद रहे।