कोंच

पुलिस आरक्षी ने बेजुबानों हेतु पानी के पात्र रखकर दी प्रेरणा

कोंच(जालौन)। खाकी जरूरतमंद लोगों की मदद के साथ साथ बेजुबानों के प्रति भी दयाभाव दिखा रही है। सीओ ऑफिस कोंच में तैनात आरक्षी शुभम शर्मा ने अनूठी पहल करते हुए कोंच में अलग अलग स्थानों पर बेजुबानों के लिए पानी के 21 पात्र रखवाए हैं। यह काम उन्होंने स्वप्रेरणा से किया है। उन्होंने कहा कि भीषण गर्मी में जहां आम आदमी को प्यास बुझाने के लिए हलकान होना पड़ रहा है वहीं बेजुबान पशु पक्षियों के सामने प्यास बुझाना एक बड़ी समस्या है। इसी को ध्यान में रखते हुए उनके अंतर्मन ने ऐसा करने की प्रेरणा दी है। उन्होंने कहा कि आगे भी यह मुहिम जारी रहेगी। उनकी कोशिश रहेगी कि किसी भी बेजुबान को इस भीषण तपन में पानी के लिए तड़पना न पड़े। आरक्षी का यह पुण्य कार्य निश्चित रूप से दूसरों के लिए प्रेरणादायक हो सकता है।
फोटो परिचय–पुलिस आरक्षी

Related Articles

Back to top button