अमित गुप्ता
कालपी जालौन आजादी के आन्दोलन का मुख्य केन्द्र रहा कालपी में झांसी की रानी के बलिदान दिवस पर देर शाम कालपी पुलिस व कलमकारों सहित कालपी यमुना पुल पर नव निर्मित झांसी की रानी के पार्क में उनकी प्रतिमा पर आम जनमानस की मौजूदगी में दीपांजलि कार्यक्रम के तहत उनके बलिदान को याद किया गया तथा राष्ट्रगान भी उद्वघोष किया गया।
शनिवार को झांसी की रानी के बलिदान दिवस के अवसर पर नगर के नेशनल हाइवे पर स्थित नगर पालिका परिषद कालपी द्वारा नवनिर्मित पार्क में झांसी की रानी की प्रतिमा पर देर शाम कालपी सर्किल के पुलिस उपाधीक्षक रामसिंह व कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सन्तोष सिंह तथा एसएसआई नन्हेलाल व पालिका चेयरमैन प्रतिनिधि जगजीवन अहिरवार डिस्ट्रिक्ट प्रेस क्लब के अध्यक्ष ज्ञानेन्द्र मिश्रा महामंत्री अवधेश बाजपेयी,राजू पाठक,हरिश्चन्द्र दीक्षित,दीपचन्द्र सैनी,सुधीर मिश्रा,अकित गुप्ता,अश्वनी निषाद,रेहान,मनोज पाण्डेय आदि की मौजूदगी में उनकी प्रतिमा पर कैडिल लगाकर दीपांजलि करते हुये उनके बलिदान को याद करते हुये उन्हे नमन किया गया तथा कार्यक्रम के अन्त में राष्ट्रगान भी गाया गया। इस दौरान नगर पालिका परिषद कालपी द्वारा पार्क को सजाया गया था। इस अवसर पर उपनिरीक्षक शफीक अहमद,सिघदार सिंह,सोमेश सिंह,अमन कुमार,जितेन्द्र कुमार एलआईओ,नरेन्द्र यादव मास्टर,हासिम अली सभासद,राकेश पुरवार दादा आदि मौजूद थे।
कालपी – झांसी की रानी के बलिदान दिवस पर कालपी यमुना पुल पर स्थित पार्क में घूम रहे छात्रों से पुलिस उपाधीक्षक रामसिंह व कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सन्तोष सिंह ने सेना व आर्मी की तैयारी कर रहे छात्रो से बातचीत करते हुये अग्निपंथ पर भी चर्चा की तथा अग्निपंथ को लेकर छात्रों व समाज में फैलाये जा रहे भ्रम को दूर करते हुये कहाकि यदि कोई भी शरारती व्यक्ति अगर भ्रम फैला रहा है तो उसकी सूचना तुरन्त पुलिस को दे। जिससे ऐसे लोगों पर शिकंजा कसा जा सके।