जालौन

ट्रक की टक्कर से स्कूटी सवार युवती घायल

अनुराग श्रीवास्तव के साथ बबलू सिंह सेंगर महिया खास

जालौन (उरई)। उरई मार्ग पर नगर की सीमा पर स्थित पैट्रोल पम्प के पास तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी में टक्कर मार दी जिससे स्कूटी सवार युवती घायल हो गयी है। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय रिफर कर दिया गया है।
रविवार की सुबह करीब 11 बजे आटा गांव निवासी 18 वर्षीय खुशी पुत्री लल्लू व उनके साथ 16 वर्षीय नैनसी पुत्री जितेंद्र निवासी चुर्खीबाल स्कूटी पर सवार होकर किसी काम से उरई जा रही थी। उरई मार्ग पर पैट्रोल पम्प के पास पीछे से तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी जिससे दोनों युवती सड़क पर गिर कर घायल हो गयी। राहगीरों ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां प्राथमिक उपचार के बाद जिल चिकित्सालय रिफर किया गया था। परिजन घायलों को उपचार के लिए ग्वालियर ले गये हैं।

Related Articles

Back to top button