अनुराग श्रीवास्तव के साथ बबलू सिंह सेंगर महिया खास
जालौन (उरई)। इतिहास गा रहा, दिन रात गुण हमारा। इस गीत के साथ कैलाशी देवी श्रवण कुमारी महाविद्यालय के एनएसएस शिविर में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया गया।
कैलाशी देवी श्रवण कुमारी महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के समापन के अवसर पर आजादी का अमृत महोत्सव मनाया गया। समापन के अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद ब्लॉक प्रमुख रामराजा निरंजन ने शिविरार्थियों को स्वतंत्रता आंदोलन के प्रेरक प्रसंगों को सुनाकर छात्रों में देशभक्ति की भावना पैदा की। कहा कि राष्ट्रहित सर्वोपरि होना चाहिए। सेवा योजना शिविर का भी उद्देश्य होता है कि छात्र बेहतर समाज का निर्माण कर सकें। प्रबंधक प्रताप नारायण तिवारी ने कहा कि शिविर में आपने जो भी सीखा है उसका मतलब यह नहीं है कि आप यहां से जाने के बाद उसे भूल जाएं। बल्कि शिविर में आपने जो सीखा है वह जीवन भर काम में आने वाली चीजें इसलिए समाजसेवा और देशसेवा को अपना लक्ष्य बना लें। प्राचार्य डॉ. विवेक दीक्षित ने भगत सिंह एवं चंद्रशेखर आजाद की जीवनी पर प्रकाश डाला। उप प्रचार्या डॉ. पूनम विश्नोई ने देशभक्ति गीतों के माध्यम से शिविरार्थियों में ऊर्जा जाग्रत की। अंत में महाविद्यालय के कॉर्डिनेटर रामहेत निरंजन ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर कार्यक्रम प्रभारी प्रवीण दीक्षित, जितेंद्र परिहार, शालिनी पाठक, नफीस सिद्दीकी, गजराज, राजेश द्विवेदी, पूजा, मुस्कान, निखिल गुप्ता आदि मौजूद रहे।