रोमांचक रहा मुकाबला, दर्शकों ने लिया मैच का लुत्फ
अभय प्रताप सिंह
ललितपुर। तहसील मड़ावरा के अंतर्गत आने वाले ग्राम गनेशपुरा मे चल रहे टूर्नामेंट में गुरुवार को मास्टर एलेवन और हंसरा क्रिकेट टीम के मध्य चौथा लीग मैच खेला गया। जिसमें मास्टर एलेवन ने हंसरा टीम को 25 रनों से हरा दिया। मैच की शुरुआत राष्ट्रगान होने के उपरांत टॉस कराकर हुई, हंसरा की टीम के कप्तान द्वारा टॉस जीतकर फील्डिंग करने का निर्णय लिया गया। पहली पारी की शुरुआत करने उतरी मास्टर एलेवन टीम की तरफ से ओपनिंग बल्लेबाजी करने आसू जैन और आकाश राय मैदान पर उतरे। दोनों ओपनरों द्वारा पहले विकेट के लिए 77 रन जोड़े गए। धमाकेदार पहले विकेट की साझेदारी के आगे हंसरा टीम के गेंदबाज पस्त पड़ गए। इसी के साथ मास्टर एलेवन ने अपने 5 विकेट खोकर 14 ओवरों में 155 रनों का सम्मानजनक स्कोर अपनी विपक्षी टीम हंसरा के मध्य रखा। हंसरा टीम की तरफ से ओपनिंग करने उतरे भज्जू और छोटु ने शुरुआत अच्छी की, दोनों के द्वारा पहले विकेट के लिए 30 रन जोड़े गए। लेकिन हंसरा टीम की ओपनिंग को आरिफ खांन के द्वारा विकेट लेकर तोड़ दिया गया। लेकिन सेकंड डाउन की बल्लेबाजी करने उतरे सुनील ने धमाकेदार पारी खेलकर मैच स्कोर जीत के मोड़ पर खड़ा कर दिया। सुनील ने 25 बॉल में अपना अर्धशतक पूरा किया। लेकिन फंसे हुए मैच में आरिफ के द्वारा सुनील को क्लीन बोल्ड कर के मैच मास्टर 11 की झोली में डाल दिया। अंतिम ओवर करने आए मास्टर इलेवन के कप्तान प्रकाश चंद्र साहू ने ओवर को मैडन निकालकर मैच को जीत लिया। इस मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाले मास्टर एलेवन के ऑलराउंडर खिलाड़ी आरिफ खांन को मैच का मैन ऑफ द मैच देकर सम्मानित किया गया। मैच में अंपायर की भूमिका छोटू और राजा के द्वारा निभाई गई। वहीं मास्टर एलेवन टीम की तरफ से शिवम कटप्पा, मनीष, उमेश, बिट्टू, आशु, संजय, जाहिद, सौरभ, नजीर, चंचल, आकाश, बॉबी आदि खिलाड़ी मौजूद रहे।