कुठौंद

जिम्मेदारों की स्वेच्छाचारिता, दूषित पानी पीने को विवष गांवों के ग्रामीण

0 सालों से पाइप लाइन का लीकेज नहीं कराया गया ठीक
0 ग्रामीणों ने की शिकायत तो फेंक दी गयी रद्दी की टोकरी में
0 एक्सईएन जल संस्थान बोले जल्द करायेंगे लीकेज ठीक

कुठौंद (जालौन)। एक तरफ सरकार नमामि गंगे जैसी योजना चलाकर हर घर स्वच्छ पानी पहुंचाने का काम कर रही है तो वहीं विकासखंड कुठौंद के करीब आधा दर्जन ग्रामों के ग्रामीण दूषित पानी पीने को मजबूर हैं। आलम यह है कि विगत कई वर्षों से नाहिली गांव में पाइप लाइन लीकेज है जिसे आज तक जल संस्थान के जिम्मेदारों को ठीक कराने की फुर्सत नहीं मिल पायी।
ग्राम पंचायत नाहिली में जलकल संस्थान द्वारा 1998 में करीब 22 लाख की लागत डीप बोरिंग सरकारी नलकूप का निर्माण हुआ था जिस नलकूप से नाहिली, नवासी, पीपरी गहरवार, नोरेजपुर आदि गांव में पानी की सप्लाई होती है। हैरानी की बात तो यह है कि पाइप लाइन में लीकेज होने के कारण किसी भी गांव में स्वच्छ जल नहीं पहुंच पा रहा है। जिन जगहों पर पर लीकेज है वहां अन्ना जानवर पानी पीते हैं और उसको गंदा करते हैं इस लीकेज के पानी से कई व्यक्तियों को शौच क्रिया करते हुए भी देखा गया है जब लाइन चालू की जाती है तो यह पानी ग्रामीणों के घरों में पहुंचता है और लोगों उससे पीते हैं जिससे उनके गंभीर बीमारियों को सामना करना पड़ता है। शिकायतकर्ता गौतम त्रिपाठी, शैलेश त्रिपाठी ऋषि दीक्षित, अरविंद कुशवाहा, अनूप चतुर्वेदी, दिलीप पांडेय, अनूप कुमार दुबे, अकबर खान, कृष्ण अवतार तिवारी व टंकी पर तैनात बड़े महाराज आदि ने बताया जलकल विभाग के अधिकारियों को कई बार सूचना दी जा चुकी है लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है ग्रामीणों का कहना है वह 2 वर्ष से यह समस्या झेल रहे हैं जल्द से जल्द लीकेज ठीक नहीं किया गया तो वह जिलाधिकारी के यहां प्रदर्शन करेंगे। जब इस संबंध में जल संस्थान के अधिशासी अभियंता प्रवीण कुमार से जानकारी की गई तो उनका कहना है कि पाइप लाइन लीकेज को ठीक कराया जाएगा।
फोटो परिचय—
पाइप लाइन का लीकेज दिखाते नाहिली के ग्रामीण।

Related Articles

Back to top button