0 जिम्मेदारों की लापरवाही व्यवस्था पर घुन का कर रही काम
माधौगढ़ (जालौन)। माधौगढ़ तहसील क्षेत्र में शिक्षा व्यवस्था सुधरने का नाम नहीं ले रही है। शिक्षकों के लगातार विद्यालय से अनुपस्थित रहने के मामले सामने आ रहे हैं। शिक्षकों की ऐसी लापरवाही बच्चों की शिक्षण व्यवस्था पर घुन का काम कर रही है। 9 बजकर 27 मिनट तक बच्चे स्कूल में खेलते रहते हैं और अध्यापक नदारद रहते हैं। ऐसे समय जब परीक्षाएं चल रही हों, अध्यापक लापरवाही कर रहे हैं तो छात्र-छात्राओं का भविष्य कैसे सवरेंगा?
सुबह 9.27 पर सुरपतिपुरा गांव के कंपोजिट विद्यालय में तैनात 5 अध्यापकों में से कोई भी नहीं था। 9ः27 पर हेड मास्टर महेश कुमार विद्यालय के गेट पर आते हैं। जबकि सहायक अध्यापक संतोषी भी विद्यालय समय के बाद पहुंचती है। हालांकि 2 सहायक अध्यापक ध्रुवनारायण, हृदयेश राजपूत व शिक्षा मित्र विशम्भरसिंह बोर्ड परीक्षा में ड्यूटी पर है लेकिन दो अध्यापक स्कूल में पढ़ाई के लिए हैं। उसके बावजूद समय पर स्कूल नहीं पहुंचते। स्कूल के पास बैठे ग्रामीणों ने बताया कि मास्टर साहब कभी समय से स्कूल नहीं आते। बल्कि बच्चे भी इस बात को ऑन कैमरा कहने से नहीं चूके। इससे यह तो तय है कि अध्यापकों का यह रवैया बच्चों के भविष्य को अंधकार में धकेलने जैसा है। लेटलतीफी का अध्यापक महेश सिंह से कारण पूछा तो उन्होंने बाजार से सब्जी लेना बताया।
फोटो परिचय—
षिक्षकों के आने का इंतजार करते बच्चे।