उरई

योगी के शपथ लेते ही भाजपा नेताओं ने बांटी मिठाई

सत्येन्द्र सिंह राजावत
उरई (जालौन)। प्रदेश में मुख्यमंत्री की दूसरी बार शपथ लेने के अवसर पर जहां भाजपा नेताओं में खुशी की लहर दौड़ गयी तो वहीं भाजपा के वरिष्ठ नेता रामप्यारे तिवारी ने राजमार्ग स्थित कुमार ब्रदर्स पर शपथ ग्रहण का सीधा प्रसारण देखने की व्यवस्था की थी जहां पर बड़ी संख्या में भाजपा नेता व समर्थक डटे रहे और शपथ ग्रहण का नजारा देखते रहे। शपथ समारोह के दौरान जैसे ही भाजपा प्रदेशाध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह का नाम मंत्री पद की शपथ के लिये पुकारा गया तो समर्थकों में उल्लास देखने लायक था। इस दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेता व कंेद्रीय राज्य मंत्री के प्रतिनिधि रविकांत द्विवेदी चमारी, वरिष्ठ नेता सरजू प्रसाद निरंजन, रामप्यारे तिवारी हरदोई गूजर, ओंमकार सिंह बोहदपुरा, धर्मेन्द्र शर्मा सहित अनेकों पार्टी कार्यकर्ताओं ने मिष्ठान वितरण कर एक दूसरे का मुंह मीठा कराया। इस अवसर पर रामराजा द्विवेदी ने हर्ष व्यक्त करते हुये कहा कि यह प्रदेश की जनता की धर्मनिरपेक्षता की जीत है। अब और अधिक ताकत से गरीबी उन्मूलन के प्रयास तेज होंगे और जरूरतमंदों को शासन की योजनाओं का बगैर किसी भेदभाव के लाभ दिलाया जायेगा। उन्होंने भाजपा जनप्रतिनिधियों से भी अनुरोध किया कि अब चुनाव खत्म हो गया है। अब उनकी जिम्मेदारी है कि वह अपनी विधानसभा क्षेत्र के लोगों की समस्याओं का प्राथमिकता से समाधान कराने का प्रयास करें।
फोटो परिचय—
योगी की षपथ पर भाजपा नेता को मिठाई खिलाते समर्थक।

Related Articles

Back to top button