अमित गुप्ता
कालपी जालौन कालपी थाना क्षेत्र के अंतर्गत पिछले महीने मारपीट तथा वीडियो बनाने से आहत होकर पीड़ित महिला के द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने की घटना को लेकर पीड़ित पति के द्वारा नामजद आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस मामले की बिबेचना करने में जुट गई हैं।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कांशीराम पुर निवासी पीड़ित पति जाहर सिंह पुत्र रामनाथ ने अभियोग दर्ज कराया है कि दिनांक 16-6-2022 की रात में नामजद आरोपी तेज सिंह पुत्र फूल सिंह निवासी ग्राम कांशीराम पुर तथा तीन अन्य लोगों ने वादी की 30 वर्षीया पत्नी के साथ मारपीट करते हुए वीडियो बना लिया। बदनामी होने पर पत्नी के द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। पीड़ित पति की शिकायत पर पुलिस ने जुर्म धारा 306 आईपीसी के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर लिया है तथा बिबेचना करने में जुट गई हैं।