जालौन

कलश यात्रा में शामिल हुये श्रद्धालुओं ने लगाये जयकारे

अनुराग श्रीवास्तव के साथ बबलू सिंह सेंगर महिया खास

जालौन (उरई)। नगर के मोहल्ला आयोजित साप्ताहिक श्रीमद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के प्रथम दिन कलश यात्रा के साथ ही श्रीमद भागवत कथा का श्रीगणेश किया गया। कलश यात्रा में भक्ति गीतों की धुनों पर झूम, झूमकर नाच रहे श्रद्धालुओं ने नगर भ्रमण किया तथा जयकारे लगाए।
नगर के मोहल्ला खंडेराव में साप्ताहिक श्रीमद भागवत कथा का शुभारंभ शुक्रवार को कलश यात्रा के साथ हो गया है। जिसके पहले दिन प्रातः शुभ मुहूर्त की बेला में भागवताचार्य पं. मिथलेश महाराज की उपस्थिति में उक्त कथा-स्थल से कलश-यात्रा का शुभारंभ हुआ। कलश यात्रा खंडेराव से देवनगर चैराहा, कोतवाली रोड, तहसील रोड, बस स्टैण्ड रोड से झंडा चैराहे होते हुए बड़ी माता व छोटी माता मंदिर से सब्जी मंडी होते हुए पुनः कथा स्थल तक पहुंची। इस दौरान महिलाओं ने पूजन कर पवित्र जल से भरे अपने कलशों को सिर पर रखकर नगर का भ्रमण किया। कलश यात्रा में काफी संख्या में महिला पुरूष भक्तों ने भाग लिया। वहीं, भक्ति-गीतों की धुनों पर श्रद्धालु भक्तजन नारे लगाते हुए भक्ति भाव से झूम रहे थे। वहीं कथा स्थल पर पहुंचने पर कथा वाचक ने श्रोताओं को भागवत कथा का रसपान कराते हुए कथा श्रवण के महत्व के बारे में बताया। कहा कि भागवत कथा सुनने से पुण्य की प्राप्ति होती है। इस मौके पारीक्षित मुन्नी देवी, शिवराम निरंजन, छोटे राजा, सर्वेश, अरविंद, धर्मेंद्र, संजीव, कपिल, संध्या, सुधा, रचना, सोनम, गुड़िया, कंचन, रेखा, गायत्री, शंकर सोनी, मुलायम पटेल, नारायणदास, राकेश पटेल, आदि भक्तों ने कलश यात्रा में भाग लिया।
फोटो परिचय—
कलष यात्रा में शामिल नगरवासी।

Related Articles

Back to top button