उरई

टीबी उन्मूलन से संबंधित नवीन जानकारी रोगीहित में जरूरीःडा.द्विजेंद्र नाथ

0 राजकीय मेडिकल कालेज उरई मंे आयोजित हुयी क्षय रोग को लेकर कार्यशाला
0 2025 तक देश से क्षय रोग का समूल नाश करने का लिया संकल्प

सत्येन्द्र सिंह राजावत
उरई (जालौन)। राजकीय मेडिकल कालेज, जालौन (उरई) के आडिटोरियम भवन में जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन के मुख्य आतिथ्य एवं प्रधानाचार्य डा. द्विजेन्द्र नाथ की अध्यक्षता में एनटीईपी के अन्तर्गत कार्यशाला सीएमई का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी द्वारा दीप प्रज्वलित करते हुए एवं मां सरस्वती के चरणों में पुष्प अर्पित करते हुए कार्यक्रम का प्रारंभ किया गया। इसके अलावा कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जनपद जालौन एवं जिला क्षयरोग अधिकारी उपस्थित थे। सीएमई में टीबी रोग की नवीन जानकारी विभिन्न विभागों के संकाय सदस्यों द्वारा दी गयी।
कार्यशाला में सर्वप्रथम प्रधानाचार्य डा. द्विजेन्द्र नाथ द्वारा टीबी के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी। जिसमें टीबी कैसे होता, एवं इससे बचाव हेतु क्या सावधानियां है, इसके बारे में विस्तार से बताया गया। इसके बाद डा. प्रेम सिंह (आचार्य एवं विभागाध्यक्ष, मेडिसिन विभाग), डा. संतोष कुमार वर्मा (विभागाध्यक्ष, कम्युनिटी मेडिसिन विभाग), डा. प्रदीप गुप्ता (सहायक आचार्य, माइक्रोबायोलाजी विभाग), डा. विशाल अग्रवाल (सहायक आचार्य, कम्युनिटी मेडिसिन विभाग), डा. संतोष कुमार (सहायक आचार्य, टीबी चेस्ट विभाग) द्वारा विभिन्न विषयों पर नवीनतन जानकारी उपस्थित समस्त सदस्यों को विस्तार से बतायी गयी। इसके अलावा यह भी संकल्प लिया गया कि वर्ष 2025 तक भारत सरकार के सहयोग से टीबी उन्मूलन में पूर्ण सहयोग दिया जायेगा। समय≤ पर सीएमई का आयोजन किया जायेगा। कार्यक्रम का संचालन इन्टर्न्स एवं पीजी स्टूडेन्ट डा. नम्रता द्वारा किया गया। अंत में प्रधानाचार्य द्वारा कार्यक्रम के सफल संचालन एवं महत्वपूर्ण जानकारी सभी से साझा करनें हेतु समस्त वक्ताओं को आभार प्रकट किया गया। उन्होंने कहा कि भविष्य में इस प्रकार सीएमई के आयोजन होते रहने से टीबी उन्मूलन से संबंधित नवीन जानकारी से ज्यादा से ज्यादा लोगों को शेयर की जा सकेगी जो कि रोगीहित में अति लाभप्रद होगा। प्रधानाचार्य द्वारा सीएमई आयोजन में विभिन्न विषय विशेषज्ञों को उनके वक्तव्य हेतु स्मृति चिन्ह भेंट स्वरूप प्रदान किया गया। डीआरटीबी सेंटर जो वार्ड 5ए एवं 5बी मंे स्थापित किया गया है, का अवलोकन भी प्रधानाचार्य एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा किया गया। सीएमई आयोजन में डा. आरके सिंह (मुख्य चिकित्सा अधीक्षक), एमबीबीएस के छात्र, जेआर, एसआर एवं फैकल्टी सदस्य उपस्थित थे।
फोटो परिचय—
टीबी रोगियों पर कार्यशाला में उपस्थिति चिकित्सक।

Related Articles

Back to top button