कालपी

बेघर तथा टीन टप्परो में रहने वालों के राशनकार्ड बनाने की कवायद तेज

कालपी जालौन वेघर बार, कूड़ा बीनने वाले ,टीन टप्परो फुटपाथ में रहने वाले नागरिकों के राशन कार्ड बनाने के लिए आपूर्ति विभाग के द्वारा कवायद तेज कर दी गई है। इस सिलसिले में विभागीय अधिकारियों के द्वारा घूम घूम कर पात्र लोगों को चिन्हित करने का अभियान चलाए गया है।
तहसील के पूर्ति निरीक्षक अजीत कुमार सिंह ने ग्रामीण तथा क्षेत्रों का दौरा किया। उन्होंने बताया कि टीनों, टप्परो में रहने वाले लोगों को अंत्योदय एवं पात्र गृहस्थी राशन कार्ड बनाने का कार्यक्रम जोर से चल रहा है ।उन्होंने कहा कि पात्र महिला मुखिया की बैंक पासबुक, परिवार के सभी सदस्यों के आधार कार्ड तथा कमाने वाले सदस्य का आय प्रमाण पत्र की जरूरत रहेगी ।इसलिए पात्र लोग उक्त कागजात विभाग में प्रस्तुत कर दें। तथा योजना का लाभ उठाएं ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र 79 दशमलव 56 प्रतिशत तथा नगरीय क्षेत्र में 64.43% राशन कार्ड बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है । पूर्ति निरीक्षक के मुताबिक अपात्र लोगों के राशन कार्ड निरस्त करने की कार्रवाई भी चलाई जा रही है ।आपात्रों के राशन कार्ड निरस्त हो जाने के बाद जरूरतमंद लोगों के राशन कार्ड बनाए जाएंगे।

फोटो टीन टप्परो के घरों की चेकिंग करते पूर्ति निरीक्षक

Related Articles

Back to top button