दुर्गेश कुशवाहा
कोंच(जालौन)। नगर के मुहल्ला गोखले नगर में एक 35 वर्षीय महिला के फांसी पर झूल जाने की घटना सामने आई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 35 वर्षीय महिला कविता देवी का पति धर्मेंद्र अहिरवार व उसकी सास गुरुवार को जेल में बंद जेठ से मुलाकात करने गये हुए थे जबकि महिला के दो छोटे बच्चे राज व सागर घर के बाहर खेल रहे थे तभी सुबह करीब साढ़े 10 बजे कविता ने लेंटर में लगे लोहे के कुंदे से दुपट्टा के सहारे फाँसी लगा ली।वहीं बाहर से खेलकर बच्चे जब अंदर पहुंचे तो कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था।बच्चों ने अंदर हाँथ डालकर दरवाजा खोला और फिर अंदर का नजारा देख बच्चे चीख पड़े जिसके बाद बच्चों ने बाहर आकर लोगों को जानकारी दी।वहीं घटना की सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक बलिराज शाही पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को नीचे उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।मृतका का मायका ग्राम अस्ता थाना गुरसरांय हैं और उसका एक बड़ा बेटा आलोक कहीं बाहर रहता है जबकि पति मजदूरों की मेटगीरी करता है।घटना को लेकर बच्चों ने बताया कि घटना से पूर्व खेत पर मजदूरी पर जाने से माँ को पिता ने रोका था जिससे माँ नाराज हो गई थी।