जालौन

नवरात्रि व रमजान को लेकर शांति समिति की बैठक हुई सम्पन्न

अनुराग श्रीवास्तव के साथ बबलू सिंह सेंगर महिया खास

जालौन (उरई)। त्योहार को मिलकर शांति पूर्ण ढंग से कानून के दायरे में रहकर मनाये। बिजली, पानी व सफाई व सुरक्षा की व्यवस्था को ठीक कराया जायेगा यह बात सी ओ संतोष कुमार ने चैकी पर आयोजित शांति समिति की बैठक सम्पन्न हुई। नवरात्रि व रमजान को लेकर चैकी पर आयोजित शांति समिति के बैठक में सी ओ संतोष कुमार ने कहा कि नगर पालिका के सहयोग से सफाई व्यवस्था को दुरुस्त रखा जायेगा। नवरात्रि में मंदिर के आसपास व मंदिर के रास्तों में सुअर का विचरण रोका जायेगा। बिजली पीनी व्यवस्था ठीक रखने का प्रयास होगा फिर भी आवश्यकतानुसार पानी का भंडार रखे जिसमें दिक्कत न हो। मंदिरों के आसपास सुबह सांय सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त रखी जायेगी। मंदिर के रास्ते पर मांस की दुकानों को बंद रखा जाय। इस मौके पर तहसीलदार सुशील कुमार, कोतवाली प्रभारी शैलेंद्र सिंह, चैकी प्रभारी राजकुमार निगम,सफाई निरीक्षक देवेंद्र कुमार, डां श्याम प्रकाश श्रीवास्तव, अशफाक राईन, छिद्दी हाजी, शामील अली, सभासद विनय श्रीवास्तव, महेंद्र निगम, दीपक कुमार, दिलीप कुमार, डां अशोक, प्रदुम्मन दीक्षित, रफीक हाफिज, मौलाना उवेश, अफरोज मास्टर, विक्की आदि लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button